हिन्दी दिवस

सबसे पहले तो आप सबको हिंदी दिवस की बधाई। आज हिंदी दिवस है तो स्वभाविक है बात हिंदी की ही होगी और उसके मॉडर्न स्वरूप से भी परिचित होंगे। सबसे पहले तो ये बात जान लेना ज़रूरी है कि हिंदी हमारे संविधान में मौजूद 22ऑफिसियल लैंग्वेज में से एक भाषा है, अर्थात सभी भारतीयों कीContinue reading “हिन्दी दिवस”

हीरैत

​रिवर व्यू रोड़ में रोज़ कि तरह काफ़ी भीड़-भाड़ था | लोग किनारे लगे बेंचो में बैठ, नदी का बहना देख रहे थे | जो बरसात के मौसम में अपने शबाब में था | राधिका और अर्पित भी एक बेंच में ख़ामोशी से बैठे थे, नदी को निहारते |  ‘अर्पित’, राधिका ने बोला | ‘हाँ,Continue reading “हीरैत”

बरसात और तुम

तुम हो या ना हो ये बरसात मुझे तेरी ही याद दिलाती है खोल लेता हूँ अपनी बाँहे और बंद करके आँखे अपनी  तुझे महसूस करता हूँ  गीले हो चिपक जाते हैं कपड़े बदन से जैसे थाम लिया हो तुमने मुझे  बस यही होता है हर बरसात मुझसे  इंतज़ार रहता है अगली बरसात का